AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 March 2020

हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से जारी

हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से जारी
हाई स्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा में 687 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

खण्डवा 3 मार्च, 2020 - माध्यमिक षिक्षा मण्डल की वर्ष 2020 की हाई स्कूल परीक्षा मंगलवार से प्रारम्भ हुई। जिले की समन्वयक संस्था श्री रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा के प्राचार्य श्री आर.के. सेन ने बताया कि आज सम्पन्न हुई। हाई स्कूल सामान्य संस्कृत विषय की परीक्षा के लिए जिले के 84 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 18085 परीक्षार्थी दर्ज थे, उनमें से 17212 परीक्षार्थी उपस्थित व 687 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई व कोई नकल प्रकरण दर्ज  नहीं किया गया। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी विषिष्ट संस्कृत विषय की परीक्षा भी आज सम्पन्न हुई, जिसमें जिले के कुल 2 परीक्षा केन्द्रों पर 55 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिसमें से सभी 55 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दिव्यांग परीक्षार्थियों की हाईस्कूल संस्कृत विषिष्ट विषय की परीक्षा भी दोपहर की पारी में सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 6 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिनमें से सभी 6 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। नकल प्रकरण की संख्या निरंक है। प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि प्रषासन द्वारा नियुक्त उड़नदस्ते द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सघन चेकिंग की गई। 

No comments:

Post a Comment