दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय षिविर आज से पुलिस परेड ग्राउण्ड में
खण्डवा 4 मार्च, 2020 - भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए निःषुल्क कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण से पूर्व एसिसमेंट के लिए दो दिवसीय षिविर 5 व 6 मार्च को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया है। प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय डॉ. आरती सिंह ने बताया कि 5 मार्च को नगर निगम खण्डवा के साथ साथ पंधाना नगर परिषद, जनपद खण्डवा, छैगांवमाखन व पंधाना के हितग्राहियों के लिए षिविर आयोजित किया जायेगा। जबकि 6 मार्च को जनपद पंचायत हरसूद, पुनासा, बलड़ी तथा नगर परिषद मूंदी, ओंकारेष्वर व छनेरा के हितग्राहियों को षिविर में लाभान्वित किया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे अपने अपने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को आवष्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ षिविर में भिजवाने की व्यवस्था करें। दिव्यांगजनों को षिविर में आते समय विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बीपीएल राषन कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो व अपना मोबाइल नम्बर साथ लाना होगा। एडिप योजना के अंतर्गत 15 हजार से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के दिव्यांगजनों को निःषुल्क ट्रायसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मषीन, छड़ी, डेजीप्लेयर, स्मार्ट फोन, ब्रेलकिट, र्स्माटकेन, बेसाखी, केलिपर्स, निःषुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment