स्कूलों में विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताया जायेगा
खण्डवा 4 मार्च, 2020 - प्रमुख सचिव स्कूल षिक्षा विभाग श्रीमती रष्मि अरूण सोनी ने जिला षिक्षा अधिकारियों व षिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयको को निर्देष दिए है कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों में विद्यार्थियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सांवधानियां बरतने के लिए जागरूक करें। शासकीय व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्कूलों में समझाया जायेगा कि वे छींकते व खांसते समय मूंह पर रूमाल या टिष्यू पेपर रखे। साथ ही खाने से पूर्व तथा बीमार व्यक्तियों के मिलने के पष्चात साबून से हाथ अवष्य धोयें। विद्यार्थियों को समझाया जायेगा कि जुकाम खांसी से पीडि़त व्यक्तियों से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर ही खड़े हो, उनके पास न जाये। उन्होंने बताया कि खांसी, जुकाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर सरकारी अस्पताल में अवष्य दिखायें तथा अत्यावष्यक होने पर ही यात्रा करें।
No comments:
Post a Comment