AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 March 2020

मेघदूत एप से मिलेगी मौसम की जानकारी और किसानों को होगा फायदा

मेघदूत एप से मिलेगी मौसम की जानकारी और किसानों को होगा फायदा

खण्डवा 6 मार्च, 2020 - कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि मौसम विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि किसानों को मौसम व कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारियां अब ‘‘मेघदूत‘‘ के जरिए मिलेंगी। इस एप के माध्यम से तापमान, वर्षा, आर्द्रता, हवा की गति तथा हवा की दिशा से संबंधित पूर्वानुमान संबंधी जानकारियां समय-समय पर प्रदान की जावेगी। जो किसानों को उनकी फसलों और पशुओं की देखभाल के तरीके, कृषि कार्यों और सलाह में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस एप के जरिये मौसम की जानकारी के साथ मौसम पूर्वानुमान से किसान फसल भी बचा सकेंगे। इस एप्लीकेशन बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है किसानों को फसल परामर्श और मौसम की जानकारी के लिये कहीं भटकना न पड़े। मेघदूत एप से किसानों को स्थान, फसल और पशुधन, विशिष्ट मौसम आधारित जानकारी मिलेगी।
फसलों को प्रभावित होने से बचा सकेंगे किसान
    मेघदूत मोबाइल एप पर पांच दिन के लिए परामर्श (एडवाइजरी) जारी की जावेगी। सप्ताह के प्रति मंगलवार व शुक्रवार को एप बताएगा कि आगामी दिनों में मौसम कैसा रहेगा। बारिश, तेज हवा व कोहरे के दौरान किसानों को क्या करना है यह सलाह भी मिलेगी। इतना ही नहीं किसानों को फसलों की सिंचाई कब करना है, दवा कब डालनी है एप में देखकर यह पता लगा सकेंगे कि बारिश कब होगी इससे किसानों को सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। मौसम का पूर्वानुमान पता चलने पर कि वर्षा कब होगी। इससे यह भी पता चलेगा कि दवाई अभी डालें या न डालें इससे किसान भाइयों की पैसे की भी बचत होगी।
प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
    मेघदूत एप्लीकेशन सभी किसान भाई या सामान्य व्यक्ति मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन में अपना नाम, स्थान भरकर पंजीकृत कर सकते हैं। एप में हिन्दी अंग्रेजी सहित 10 भाषाओं में जानकारी मिलेगी।

No comments:

Post a Comment