AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 March 2020

परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जांच में 62837 रू. का राजस्व वसूला

परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जांच में 62837 रू. का राजस्व वसूला

खण्डवा 4 मार्च, 2020 - अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने बताया कि अवैध परिवहन माफियां एवं टेक्स डिफाल्टर वाहनों से बकाया वसूली के लिए सघन चैकिंग अभियान इन दिनों जारी है। इस अभियान के तहत परिवहन कार्यालय खण्डवा द्वारा वाहनों के कुल रूपये 13000 के चालान बनाये गए तथा 49837 रूपये बकाया कर वाहन स्वामियों से वसूला। इस तरह कुल 62837 रू. का राजस्व वसूला गया।

No comments:

Post a Comment