हायर सेकेण्डरी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 19 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
खण्डवा 4 मार्च, 2020 - माध्यमिक षिक्षा मण्डल की वर्ष 2020 की हायर सेकेण्डरी परीक्षा अंतर्गत विषिष्ट अंग्रेजी विषय की परीक्षा बुधवार को सम्पन्न हुई। जिले की समन्वयक संस्था श्री रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा के प्राचार्य श्री आर.के. सेन ने बताया कि आज सम्पन्न हुई हायर सेकेण्डरी के अंग्रेजी विषिष्ट की परीक्षा के लिए जिले के 16 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 939 परीक्षार्थी दर्ज थे, उनमें से 920 परीक्षार्थी उपस्थित व 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई व कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि प्रषासन द्वारा नियुक्त उड़नदस्ते द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सघन चेकिंग की गई।
No comments:
Post a Comment