AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 September 2019

शहर में स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ायें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल


शहर में स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ायें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

खण्डवा 3 सितम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय जाकर स्वच्छता अभियान के लिए नियुक्त कन्सल्टेंट से चर्चा की तथा निर्देश दिए कि नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताएं तथा उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कचरा कलेक्शन के लिए डोर टू डोर जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि जीपीएस लोकेशन के आधार पर दैनिक रिपोर्ट हर वाहन की प्रतिदिन निकाली जायें। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह व उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा सहित निगम के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न भागों में बेकार पड़ी खुली भूमि तथा खुले में शौच के उपयोग में आने वाली भूमि पर छोटे छोटे पार्क विकसित किए जाये। इन पार्को में पुराने पाइप, पुराने अनुपयोगी टायर, प्लास्टिक की टूटी फूटी सामग्री जैसे वेस्ट मटेरियल से विभिन्न आकर्षक कलाकृतियां तैयार कर इन पार्को में सजाई जाये, ताकि नागरिक इनके प्रति आकर्षित हो। उन्होंने रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड जैसे भीड़ भाड़ वाले प्रमुख स्थानों की दीवारों पर कला एवं संस्कृति महाविद्यालय के फाइन आर्ट विषय के विद्यार्थियों की मदद से आकर्षक पेटिंग कराने के निर्देश भी दिए।  

No comments:

Post a Comment