AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 September 2019

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने महिला बाल विकास योजनाओं की समीक्षा की


कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने महिला बाल विकास योजनाओं की समीक्षा की 

खण्डवा 3 सितम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मंगलवार को जिला महिला बाल विकास कार्यालय पहुंचकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिए तथा कुपोषित बच्चों के कुपोषण स्तर को सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता बताई। इस दौरान बताया गया कि बहुत सी महिलाओं के आधार कार्ड न होने से उनके बैंक खाते नही खुल पा रहे है, जिससे उन्हें मातृ वंदना योजना के तहत दी जाने वाली 5 हजार रू. की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही मिल पा रहा है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में ई गर्वनेस मेनेजर व लोक सेवा प्रबंधक को इन महिलाओं के आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने तथा आधार कार्ड बन जाने पर लीड बैंक मेनेजर को ऐसी महिलाओं के जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि गत दिनों हुए सर्वे में जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 117590 बच्चों में से 2676 बच्चे अति कुपोषित पाए गए है, जिनमें से 747 खालवा विकासखण्ड, 586 पंधाना विकासखण्ड, 315 छैगांवमाखन विकासखण्ड में है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इन बच्चों को थर्ड मील दिए जाने की नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा तथा निर्देश दिए कि जिन बच्चों का वजन बढ़ना प्रारंभ हो गया है उन पर विशेष नजर रखें तथा उनके पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में संध्या चौपालों पर आयोजन पुनः प्रारंभ करने के निर्देश भी बैठक में दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बाल संप्रेक्षण गृह में निवासरत बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने तथा उन बच्चों की न्यायालयों में समय पर पेशी लगवाकर उनके प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की राष्ट्रीय बचत पत्रों का भुगतान किए जाने में पोस्ट ऑफिस द्वारा स्टॉफ की कमी के कारण देरी की जा रही है। बैठक में बताया गया कि पोस्ट ऑफिस में 26 हजार से अधिक राष्ट्रीय बचत पत्रों का भुगतान लाड़ली लक्ष्मी निधि में जमा कराया जाना शेष है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर्स को पोस्ट ऑफिस में स्टॉफ की कमी को देखते हुए उनके कार्य में मदद करने के लिए कहा।

No comments:

Post a Comment