AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 September 2019

विद्युत विभाग के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण कराये जाने हेतु बैठक सम्पन्न


विद्युत विभाग के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण कराये जाने हेतु बैठक सम्पन्न

खण्डवा 3 सितम्बर, 2019 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एंव मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को अधिक से अधिक संख्या में मामलों के निराकरण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा के ए.डी.आर. सेंटर भवन में मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु सुलह समझौते कराने एंव सहमति बनाने हेतु प्रीसिटिंग आयोजित की गयी। यह बैठक अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री बी.एल.प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस प्रीसिटिंग में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश विद्युत खण्डवा श्री के.पी. मरकाम, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई एवं विद्युत विभाग के श्री महेश भमोरे ए.ई. वं अधिवक्ता श्री रजनीश सोनी व श्री अभय दुबे उपस्थित थे। आयोजित प्रीसिटिंग में विद्युत के अधिक से अधिक प्रकरणों के निरकरण किये जाने हेतु चर्चा कर समय पूर्व पक्षकारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment