AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 September 2019

कर्मचारी अब मोबाईल पर भी कर सकेर्गंे आइ.एफ.एम.आई.एस. का सेल्फ सर्विस का कार्य


कर्मचारी अब मोबाईल पर भी कर सकेर्गंे आइ.एफ.एम.आई.एस. का सेल्फ सर्विस का कार्य

खण्डवा 3 सितम्बर, 2019 - जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेष शासन वित्त विभाग एवं संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा शासकीय सेवको के हित मंे शुरू की गई कोषायलयीन कम्प्यूटराईज प्रणाली परियोजना सुचारू रूप से संचालित होने से अब आहरण संवितरण अधिकारी कार्यालयो के साथ साथ समस्त शासकीय सेवको के लिए अपने स्वतत्वो की जानकारी, स्थिति एवं निराकरण घर बैठे अपने मोबाईल पर ही कर सकते है। अब शासकीय सेवक अपने क्लेम जैसे अवकाष जीपीएफ आदि मोबाइल से ही आईएफएमआईएस, ईएसएस सर्विस के जारिए मोबाइल पर ही कर सकते है। साथ ही स्वयं पे- स्लिप आयकर संबंधित जानकारी स्वयं प्राप्त कर सकते है। इसके लिए एंड्रोइड मोबाईल पर मोजिला फायर फोक्स डाउनलोड़ कर निम्नानुसार https://mptreasury.gov.in/IFMS   पेज खुलेगा जिसमंे आईएफएमएस लागिन सलेक्ट करना पर लागिन पेज खुल जायेगा। जिस पर शासकीय सेवक का एम्पलाई कोड़ जो लागिन आई डी भी है एवं डीडीओ द्वारा उपलब्ध कराया गया पासवर्ड अंकित कर लागिन क अंदर प्रवेष कर सकेंगे। जहॉ  HRMIS  पर  ESS (Employee Self Service) में दिए गए विभिन्न विकल्पों का चयन कर कार्य संपादित कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment