श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित
खण्डवा 3 सितम्बर, 2019 - मध्यप्रदेश के बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाईट, लौह-मैग्नीज अयस्क खदानों में कार्यरत श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन हेतु कक्षा-1 से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवृत्ति, गणवेश की राशि 250 से अधिकतम 15 हजार रूपए प्रदाय की जाती है। इस योजना के पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने व पात्रता की जानकारी प्रदर्शित की गई है। ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों को स्वच्छ प्रति में संलग्न किया जाना आवश्यक है। आवेदन करने के पश्चात आवेदक अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थान से संपर्क स्थापित कर अपने आवेदन पत्र का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। सत्यापन कराने की जवाबदारी छात्र-छात्राओं की है। बिना सत्यापन के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment