संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने स्व. किषोर कुमार के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
खण्डवा 4 अगस्त, 2019 - प्रदेश की संस्कृति व चिकित्सा शिक्षा विभाग की मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने रविवार को हिन्दी फिल्मों के जाने माने पार्ष्व गायक स्व. किषोर कुमार की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व मंत्री डॉ. साधौ ने बाम्बे बाजार स्थित स्व. किशोर कुमार के पेतृक निवासी पर पहुंचकर वहां भी स्व. किशोर कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment