स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल आज होगी
खण्डवा 12 अगस्त, 2019 - स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति विभाग की मंत्री डाॅ. विजयलक्ष्मी साधौ उपस्थित रहेंगी। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की फाइनल व फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न होगी। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए है कि इस फाईनल रिहर्सल में जिले के किसी मेधावी विद्यार्थी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इस फाइनल रिहर्सल कार्यक्रम में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment