AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 2 August 2019

मलेरिया अभियान के तहत होम्योपैथी दवा‘‘मलेरिया ऑफ-200‘‘ निःशुल्क दी जायेगी

मलेरिया अभियान के तहत होम्योपैथी दवा‘‘मलेरिया ऑफ-200‘‘ निःशुल्क दी जायेगी

खण्डवा 2 अगस्त, 2019 - आयुष विभाग एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विगत वर्ष 2018 में 18 जिलों में मलेरिया रोग अभियान के रूप में संचालित कर होम्योपैथी औषधि ‘‘मलेरिया ऑफ-200‘‘ का वितरण कर सेवन कराया जाकर मलेरिया रोग के रोकथाम के सफल प्रयास किये गये, जिससे उत्साह वर्धक परिणाम प्राप्त हुए। जिला आयुष अधिकारी डॉ. एस.एन. वर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 में भी मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है, जो दो चरणों में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण में 3, 10 व 17 अगस्त को प्रारंभ होगा। इसके बाद द्वितीय चरण 11, 18 व 25 अगस्त को प्रारंभ होगा। मलेरिया रोग प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को होम्योपैथी औषधि ‘‘मलेरिया ऑफ-200‘‘ की एक-एक खुराक खिलाई जायेगी। यह औषधि वितरण ए.एन.एम., आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से की जायेगी। औषधि वितरण के पूर्व आयुष विभाग द्वारा उनको प्रशिक्षण गत दिनों डॉ. एस.एन. वर्मा जिला नोडल अधिकारी द्वारा छैगांवमाखन ब्लॉक में दिया गया। खण्डवा जिले में छैगांवमाखन ब्लॉक के 6 ग्रामों में जिनकी जनसंख्या  लगभग 12182 है में यह औषधि वितरण किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment