पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन 14 अगस्त तक जमा करायें
खण्डवा 8 अगस्त, 2019 - महात्मा ज्योतिराव फुले शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खण्डवा में संचालित पी.पी.टी. पाठ्यक्रम सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, आरएसी, कम्प्यूटर सांइस, इलेक्ट्रानिक्स एवं नान पी.पी.टी. पाठ्यक्रमों मार्डन ऑफिस मेनेजमेंट में रिक्त सीटों पर संस्था स्तर की काउंसिलिंग की जा रही है, इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी अपने आवेदन 14 अगस्त तक जमा करा सकते है। पीपीटी व नान पीपीटी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया 9, 10, 13 व 14 अगस्त को कॉलेज की जायेगी। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
प्राचार्य श्री सी.जी. ढबू ने बताया कि संस्था स्तर की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद महाविद्यालय में प्रातः 10ः30 बजे से 1 बजे के बीच विद्यार्थी को स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश की प्रक्रिया सम्पन्न कराना होगी। विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए अपनी संस्था स्तर की काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति, 10वी व 12वी की मार्कशीट, आय व जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के 2 फोटो के साथ शिक्षण शुल्क 10 हजार रू. व अन्य शुल्क 432 रू. जमा कराने होंगे। अनूसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को शिक्षण शुल्क में निम्नानुसार छूट दी जायेगी तथा उन्हें नियमानुसार छात्रवृत्ति की पात्रता भी होगी।
No comments:
Post a Comment