AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 July 2018

अमानक बीजों के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

अमानक बीजों के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

खण्डवा 6 जुलाई, 2018 - न्यू खण्डेलवाल एग्रो बोरगांव द्वारा बेचा जा रहा मक्का के बीज का परीक्षण कराया गया, परीक्षण के दौरान इस बीज के अमानक पाए जाने से उसके क्रय , विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उप संचालक कृषि श्री रामस्वरूप गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा जय योगेष्वर बीज उत्पादक क्रय विक्रय सहकारी संस्था मर्यादित भगवानपुरा, सेवा सहकारी समिति बगमार व सेवा सहकारी समिति घाटाखेड़ी द्वारा बेचा जा रहा सोयाबीन बीज का भी परीक्षण कराया गया, जिसमंे सोयाबीन बीज अमानक स्तर का पाये जाने पर उसके क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment