सभी आंगनवाड़ी व स्कूलों को पेयजल स्त्रोतो से जोड़ें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले
खण्डवा 3 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देष दिए कि वे सुनिष्चित करें कि सभी स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों को पेयजल स्त्रोतों से जोड़कर वहां पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देष दिए कि जिन आंगनवाड़ी व स्कूलों में अभी तक पेयजल व्यवस्था नहीं हो सकी वे वहां स्वयं जाकर देखे कि किस पेयजल स्त्रोत से उन्हें जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को निर्देष दिए कि जिन पेयजल योजनाओं या पेयजल टंकी के निर्माण के लिए राषि स्वीकृत होने के बावजूद लंबे समय से कार्य अधूरा है या प्रारंभ ही नहीं किया गया है, ऐसी पंचायतों के सरपंच व सचिव के विरूद्ध गबन का प्रकरण दर्ज कराया जाये तथा दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने यह कार्य जिला पंचायत के माध्यम से कराने के निर्देष दिए है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक मंे निर्देष दिए कि सड़क निर्माण के कारण यदि पेयजल योजना की पाइप लाइन टूट जाती है तो सड़क निर्माण एजेंसी से उसकी राषि वसूल की जाये, या उन्हीं से पाइप लाइन सुधरवाई जाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment