AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 July 2018

राज्यपाल श्रीमती पटेल के खण्डवा दौरे के लिए सभी आवष्यक तैयारियां करें

राज्यपाल श्रीमती पटेल के खण्डवा दौरे के लिए सभी आवष्यक तैयारियां करें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष

खण्डवा 16 जुलाई, 2018 - आगामी 18 जुलाई को राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का खण्डवा दौरा प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि खण्डवा प्रवास के दौरान राज्यपाल श्रीमती पटेल विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से भेंट करेंगी तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना व अन्य योजनाओं से जुड़े स्वसहायता समूहों के सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगी। उन्होंने कहा कि अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान राज्यपाल श्रीमती पटेल किसी आंगनवाड़ी केन्द्र का भी दौरा कर वहां के बच्चों से चर्चा करेंगी। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी आवष्यक तैयारियां सुनिष्चित करें। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देष दिए कि राज्यपाल श्रीमती पटेल सर्किट हाउस खण्डवा में 18 जुलाई को समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगी, अतः एनजीओ के प्रमुख प्रतिनिधियों को भी इसके लिए सूचित किया जायें। उन्होंने बताया कि राज्यपाल श्रीमती पटेल प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के हितग्राहियों के साथ भी बैठक लेकर इन योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने लीड बैंक मैनेजर व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देष दिए कि राज्यपाल श्रीमती पटेल मुद्रा योजना के हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगी, अतः कुछ चयनित हितग्राहियों को सर्किट हाउस बुलाकर राज्यपाल श्रीमती पटेल के साथ बैठक कराना सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में बताया कि सर्किट हाउस में राज्यपाल श्रीमती पटेल लगभग 4 संक्षिप्त बैठकें लेंगी। उन्होंने इन बैठकों के लिए जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment