आनंदक ने उत्तराखण्ड से किया वृक्षारोपण का पंजीयन
खण्डवा 08 जून, 2017 - खण्डवा के सांई कृपा चेम्बर्स के रहने वाले आनंदक श्री पियूष शर्मा इस समय उत्तराखण्ड की यात्रा पर है, जब उन्हें पता चला कि 2 जुलाई को महा अभियान के रूप मंे वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें खण्डवा जिले के आनंदकों द्वारा भी अपना योगदान दिया जा रहा है तो उन्होंने उत्तराखण्ड के योग ध्यान बदरी मंदिर से ही इस पुनित कार्य में सहयोग देने के लिए अपना पंजीयन www.namamidevinarmade.mp.gov.in वेबसाइट पर तत्काल करवाकर पंजीयन पावती ग्रुप पर पोस्ट कर दी, जिसमें उनके द्वारा 5 पौधे सिंगाजी मंदिर के पास सिंगाजी पुनर्वास स्थल हरसूद में लगाये जायेंगे। उनका मोबाईल नम्बर 94250-86007 है। ऐसे ही जज्बे की आवष्यकता है, जिससे हर खण्डवावासी प्रेरित होकर कम से कम 1 पेड़ लगाकर खण्डवा जिले को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। खण्डवा जिले में अभी तक लगभग 1400 पंजीयन लोगों द्वारा किये जा चुके है।
No comments:
Post a Comment