पोस्ट मैट्रिक छात्रावास मंे प्रवेष हेतु आवेदन आमंत्रित
खण्डवा 08 जून, 2017 - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक बालक, कन्या छात्रावास खण्डवा एवं हरसूद में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में प्रवेष हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन 25 जून 2017 तक कार्यालय में जमा कर सकता है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने कि अंतिम तिथि के पष्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12वीं में 60 प्रतिषत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त किये है, वे ही छात्र-छात्राएंे आवेदन प्राप्त कर सकेंगे। रिक्त सीट से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की स्थिति में लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक कन्या अनुसूचित जाति छात्रावास खण्डवा में 8 सीट, अनुसूचित जाति बालक खण्डवा में 17, आदिवासी बालक खण्डवा में 14 , कन्या आदिवासी खण्डवा में 24 , अनुसूचित जाति कन्या हरसूद में 45, आदिवासी कन्या हरसूद में 18 एवं आदिवासी बालक हरसूद में 74 सीट रिक्त है। आवेदन पत्र पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, छात्रावास खण्डवा एवं हरसूद कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते है।
No comments:
Post a Comment