जन अभियान परिषद वृक्षारोपण हेतु ग्रामीणों को कर रही प्रेरित
खण्डवा 10 जून, 2017 - आगामी 2 जुलाई को आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के विद्यार्थी राजेष राजपूत द्वारा ग्राम हीरापुरा मंे पीआरए के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक जागरूक किया। साथ ही बेडियाव, रामपुरा, भामगढ़ और हापला मंे सघन जनसम्पर्क के साथ वृक्षारोपण हेतु संदेष यात्रा में ग्रामीणों ने हिस्सा लेने के लिए संकल्प पत्र लिए। इसी प्रकार विकासखण्ड पुनासा में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु जन जागरूकता प्रचार रथ के साथ प्रस्फूटन समिति व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के द्वारा समूह चर्चा कर वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जिले में वृक्षारोपण हेतु पंजीयन
जिले मंे वृक्षारोपण हेतु अभी तक लगभग 1700 से अधिक लोगों का पंजीयन किया जा चुका है और इस हेतु ज्यादा से ज्यादा लोग http://namamidevinarmade. mp.gov.in/plantation.aspx इस वेबसाईट पर अपना पंजीयन करा सकते है।
No comments:
Post a Comment