‘‘सरकारी राषन त्यागे‘‘ योजना के क्रियान्वयन की कार्यवाही करें
खण्डवा 07 जून, 2017 - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित परिवारों में से आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवारों को योजना का लाभ त्याग करने एवं प्रतीक्षारत वास्तविक गरीब परिवारांे को रियायती दर के खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने की सरकारी राषन त्यागे योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यवाही जिला स्तर पर की जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि यह कार्यक्रम प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाये। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में सरकारी राषन त्यागने के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया जाये। योजना का लाभ त्यागने हेतु प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन पत्र की छायाप्रति सभी उचित मूल्य दुकानों एवं स्थानीय निकायों को उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों को योजना के संबंध में अवगत कराते हुए उन्हें योजना का लाभ त्याग करने वाले इच्छुक हितग्राहियों के आवेदन संकलित करने के लिए पाबंद करंे। योजनान्तर्गत निर्धारित प्रक्रियानुसार लाभ त्यागने वाले हितग्राहियों का नाम समग्र पोर्टल से विलोपित किया जाए। सरकारी राषन त्यागे योजना के प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तर एवं स्थानीय स्तर पर किया जाये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि निकाय स्तर एवं जनपद स्तर पर इसका विषेष रूप से प्रचार प्रसार करते हुए ऐसे हितग्राहियों की सूची कार्यालय में उपलब्ध करावे ताकि उनका नाम समग्र पोर्टल से विलोपित करने की कार्यवाही कर शासन को भी अवगत कराया जा सके।
No comments:
Post a Comment