AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 7 June 2017

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के तहत नवीन पाठ्यक्रम में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के तहत नवीन पाठ्यक्रम में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 

खण्डवा 07 जून, 2017 - मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित समाज कार्य स्नातक पाठयक्रम के नवीन सत्र वर्ष 2017-18 के लिए नवीन प्रतिभागियों के चयन की प्रक्रिया आरंभ की गई है। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री पुनमचंद यादव ने बताया कि संचालित पाठयक्रम में 5 पर्यवेक्षक, 5 आषा कार्यकर्ता, 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 10 महिला एवं 10 पुरूष शौर्यादल सदस्य को सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम अभ्यार्थियों को विभाग द्वारा निःषुल्क कराया जा रहा है। इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन करने के लिए कार्यालय जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी, जनपद परिसर सिविल लाईन खण्डवा से 10 जून से 30 जून 2017 तक आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्य दिवसों में कार्यालय जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी खण्डवा में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम की कक्षाएं खण्डवा मंे संचालित होगी जिसमें अभ्यार्थियों को नियमित रूप से सम्मिलित होना अनिवार्य है। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में चयन समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment