AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 9 June 2017

जीका वायरस बीमारी रोकथाम के उपाय

जीका वायरस बीमारी रोकथाम के उपाय

खण्डवा 09 जून, 2017 -  कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा सिविल सर्जन व समस्त बी.एम.ओ. तथा निजि अस्पताल के संचालकों को निर्देश दिये है कि वर्तमान में देश के अन्य राज्यों में जीका वायरस रोग के प्रकरण प्रकाश में आये है। जीका वायरस के संक्रमण से नवजात बच्चों में माईक्रोसिफेली और तंत्रिका संबंधी रोग के लक्षण प्रकट होते है, जीका वायरस रोग एक वायरल रोग है, ये संक्रमित एडिज एजिप्टाई मादा मच्छर के काटने से फैलता है। ये मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया रोग भी फैलाता है । 
जीका वायरस रोग के मुख्य लक्षण
       मरीज के शरीर पर चकते, बुखार, जोड़ों में दर्द, मासपेशियों में दर्द, सिर दर्द बैचेनी, आँखे लाल होना मुख्य लक्षण है । प्रभावित क्षेत्र में यात्रा करने वाले यात्री विशेष कर गर्भवती महिलाऐं तथा फेफड़ें, हृदय, लीवर, गुर्दा मधुमेह, कैंसर आदि लम्बी बीमारियों वाले यात्रियों को यात्रा पर जाने से पहले चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए। रोग से बचाव के लिए एडिज मच्छर दिन के समय में काटता है इसलिए पूरे बांह के कपड़ें पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें इलेक्ट्रानिक मास्किटों रिपलेंट क्रीम आदि का उपयोग करें। 

No comments:

Post a Comment