शासकीय संस्था द्वारा प्याज की खरीदी 30 जून तक
खण्डवा 09 जून, 2017 - कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव ने बताया कि मध्यप्रदेष शासन के निर्णय अनुसार मध्य प्रदेष राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित खण्डवा द्वारा नियुक्त खरीदी एजेंसी तहसील सेवा सहकारी संस्था मर्यादित खण्डवा द्वारा नवीन अनाज मण्डी प्रांगण दादाजी मंदिर के पास खण्डवा में शासकीय प्याज खरीदी हेतु केन्द्र निर्धारित किया गया है जिस पर 8 रूपये प्रति किलो की दर से मानक स्तर का प्याज 30 जून 2017 तक खरीदा जायेगा। उन्होंने सभी किसानों भाईयों से अनुरोध किया कि अपनी प्याज के विक्रय हेतु शासकीय खरीदी केन्द्र पर लायें।
No comments:
Post a Comment