AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 9 June 2017

जिले के 15 ग्रामों में वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम सम्पन्न

जिले के 15 ग्रामों में वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 09 जून, 2017 - रिजर्व बैंक के निर्देषानुसार जिले के 15 ग्रामों में वित्तीय साक्षरता षिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषकों को के.वाई.सी. की आसान प्रक्रिया, बैंक से कर्ज लेने और चुकाने हेतु जरूरी सलाह, बैकिंग लोकपाल में षिकायते दर्ज कराने, डिजिटल लेन-देन के तौर तरीकों, सांवधानियों, बचत खातों को आधार व मोबाइल लिंक कराने, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंषन योजना व किसान क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी सहित अन्य वित्तीय जानकारी व पम्पलेट्स उपलब्ध कराये गए। मौके पर किसानों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम श्री के.पी. सौनिक, सीएमपी श्री के.सी. चौधरी व काउन्सलर श्री डी.डी. गुरू उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment