विश्व जनंसख्या दिवस पर जन जागृति रैली का अयोजन
खण्डवा 11जुलाई,2015 - विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई एवं 11 जुलाई से 11 अगस्त 2015 तक जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई शनिवार को जन जागृति रैली का आयोजन किया गया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई पति बाबूलाल भाटे, बॉम्बे के केंसर रोग विषेशज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर एवं कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने जिला अस्पताल परिसर से रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
रैली में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य व उत्कृष्ट विधालय मोतीलाल नेहरू स्कूल एवं एनसीसी एनएसएस के स्कूली छात्र छात्राओं तथा नर्सिंग छात्राऐं आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं स्वयं सेवी संस्थओं के पदाधिकारी एफिककोर एनजीओ ने रैली में सम्मिलित होकर - ‘‘खुशहाल परिवार का मंतर दो बच्चो मे तीन साल का अंतर‘‘ ‘‘वक्त की देखो रफतार कम बच्चों का हो परिवार‘‘ ‘‘जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाओं भारत को खुषहाल बनाओं‘‘ धर्म-जाति कोई भी हो संतान सबके कम ही हो, नियोजित परिवार स्वस्थ परिवार, कम संतान का लक्ष्य महान लड़का-लडकी एक समान, स्वस्थ माता स्वस्थ षिषु आदि संदषों को बैनर तख्तियों के माध्यम से एवं आटो रिक्षा पर माईकिंग के माध्यम से संदेश दिया गया एवं नारे लगाए गए।
साथ ही प्रेरणा अभियान के तहत् परिवार नियोजन के अस्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी भी दी गई। रैली का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या व्दारा किया गया। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी जुगतावत, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. व्ही.के. संजय, डॉ. विजय मोहरे,डॉ. शरद हरणे, डॉ. कौशल, श्रीमती अनिता शुक्ला प्रभारी जिला परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ.शक्तिसिंह राठोर, डॉ.रेवारी, जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, दीपक जोशी एनसीसी के सेकेंड अधिकारी राजेश शुक्ला उत्कृष्ट एवं नेहरू स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाऐ भी रैली में सम्मिलित हुए। रैली षिवाजी चौक, इमलीपुरा, बड़ाबम, रेल्वे स्टेषन, बस स्टेण्ड, मछली बाजार जलेबी चौक होती हुई जिला अस्पताल परिसर में समाप्त हुई ।
No comments:
Post a Comment