AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 13 July 2015

केंसर पीडि़त 53 मरीजों का परीक्षण किया डॉं. पेढ़ारकर ने

केंसर पीडि़त 53 मरीजों का परीक्षण किया डॉं. पेढ़ारकर ने


खण्डवा 11जुलाई,2015 - आज जिला चिकित्सालय में आयोजित केंसर रोग उपचार व परीक्षण षिविर में मुंबई के जाने माने केंसर रोग विषेषज्ञ डॉ. दिनेष पेढ़ारकर ने कुल 53 मरीजों का परीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत, सहित विभिन्न चिकित्सकगण मौजूद थे। डॉ. पेढ़ारकर ने मरीजों को उनके केंसर रोग उपचार के लिए आवष्यक मार्गदर्षन भी दिया। 

No comments:

Post a Comment