विश्व जनंसख्या दिवस पर जन जागृति रैली आज
खण्डवा 10 जुलाई,2015 - विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को विष्व जनसंख्या दिवस पर जन जागृति रैली का आयोजन किया गया। जिसमंे 11 जुलाई से 11 अगस्त 2015 तक जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को प्रातः 11 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर खण्डवा से जन जागृति रैली का आयोजन किया गया । रैली षिवाजी चौक, इमलीपुरा, बड़ाबम, रेल्वे स्टेषन, बस स्टेण्ड, मछली बाजार जलेबी चौक होती हुई जिला अस्पताल परिसर में समाप्त होगी ।
No comments:
Post a Comment