मछली पालन विभाग कार्यालय में मछुआ दिवस मनाया गया
खण्डवा 10 जुलाई,2015 - भारत शासन के निर्देषानुसार मछली पालन विभाग खण्डवा के कार्यालय में 10 जुलाई को मछुआ दिवस आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय एवं जिले की अन्य मछुआ सहकारी समितियों के अध्यक्ष, सदस्य उपस्थित हुए। मछुआ दिवस में मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर समिति के बुजुर्ग मछुआ सदस्य श्री लालदास के कर कमलों द्वारा माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित मछुआरों को मत्स्य पालन की नई तकनीकी अपना कर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि प्रमुख रूप से पाली जाने वाली शाकाहारी मछली क्रमषः कतला, रोहू, म्रिगल, कॉमनकार्प, ग्रास कार्प एवं सिल्वर कार्प मछली पालकर आय बढ़ाई जा सकती है, अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए मलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु गम्बुसिया मछली लार्वा भक्क्षी पाली जा सकती है। कार्यक्रम में मछुआरों को बताया गया कि यदि मत्स्य कृषक अनुसूचित जन जाति का होने पर हेचरी निर्माण के लिए शतप्रतिषत अनुदान पर बनाया जा सकता है। इसके साथ - साथ एकीकृत मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य कृषको को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में समितियों के अध्यक्षों द्वारा भी अपने अनुभव, सुझाव एवं समस्या से सभी को अवगत कराये। कार्यक्रम के दौरान ही सिंचाई जलाषय शैदाबाद का पट्टा आदेष वितरित किया गया। बचत सह राहत योजनान्तर्गत सरस्वती मत्स्योद्योग सहकारी समिति के 45 सदस्यों की राषि 54000 रूपये के चेक वितरित किये गये।
No comments:
Post a Comment