स्कूल षिक्षा मंत्री श्री जैन आज खण्डवा जिले के प्रवास पर
जलवा बुजुर्ग, बांगरदा व पुनासा में स्कूल व छात्रावास का करेंगे लोकार्पण
खण्डवा 7 जुलाई,2015 - प्रदेष के स्कूली षिक्षा विभाग के मंत्री श्री पारस जैन आज जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आयेंगे तथा स्कूलों व छात्रावास भवनों का लोकार्पण करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार षिक्षा मंत्री श्री जैन 8 जुलाई को उज्जैन से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे ग्राम जलवा बुजुर्ग मंे हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे मंत्री श्री जैन ग्राम बांगरदा में हाई स्कूल भवन का लोकार्पण कर दोपहर 3 बजे पुनासा में छात्रावास भवन का लोकार्पण व भूमि पूजन कार्य क्रम में शामिल होंगे। सायं 6ः30 बजे मंत्री श्री जैन ग्राम रिछफल में स्कूल भवन का लोकार्पण कर रात्रि 7 बजे सनावद से इंदौर होते हुए उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment