जनसुनवाई में सुनी गई 119 नागरिकों की समस्याएॅं
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देष
खण्डवा 7 जुलाई,2015 - जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल कलेक्टेªट में प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक नागरिकों की समस्याएॅं सुनते है तथा उनके त्वरित निराकरण की व्यवस्था करते है। इसी क्रम में आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिले के 119 नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके यथाषीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर , अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल के अलावा जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर.कोठारे, षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विभागांे के जिला अधिकारी व जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पुरोहित ने भी अपने विभाग से संबंधित आवेदनों को प्राप्त कर उनका मौके पर निराकरण किया।
जनसुनवाई में उमा बाई को मिला 20 हजार रूपये का चेक - ग्राम सिहाड़ा निवासी उमा बाई ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर बताया कि उसके पति की मृत्यु गत वर्ष हृदय गति रूक जाने से हो गई थी। उसे अभी तक किसी तरह की कोई आर्थिक सहायता नही मिली है। उमा बाई ने बताया कि उसे अपनी तीन पुत्रियों व एक पुत्र के पालन पोषण के लिए आर्थिक सहायता की आवष्यकता है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जनसुनवाई में ही उमा बाई का प्रकरण तैयार कराकर तत्काल राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत सहायता दिलाई जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद खण्डवा श्री पुरोहित ने जनसुनवाई में ही उमा बाई का प्रकरण तैयार कराकर मौके पर ही उसे 20 हजार रूपये की सहायता का चेक दिलवाया।
गंभीर बीमारी के उपचार के लिए सहायता दिलाने के दिए निर्देष - गणेष तलाई खण्डवा निवासी प्रमोद श्रीवास ने जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को अपने पुत्र की गंभीर बीमारी के उपचार हेतु सहायता के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या को बीमारी सहायता योजना के तहत प्रकरण तैयार कराने के निर्देष दिए।
झुग्गी बस्ती में सड़क व नाली की व्यवस्था के दिए निर्देष - गुलमोहर कॉलोनी खण्डवा निवासी गीता बाई, सीमा, किरण, व अन्य लगभग एक दर्जन महिलाआंे ने उनके निवास के पास जल निकासी की व्यवस्था न होने से अत्यधिक गंदगी होने तथा गली में सड़क न होने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को बस्ती में साफ सफाई कराने तथा नाली व सड़क निर्माण स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
आईटीआई की अनियमितताओं की जांच करेंगे पॉलीटेक्निक के प्राचार्य - आज आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में खण्डवा औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था के विद्यार्थियों ने संस्था में अनेको अनियमितताओं की षिकायत की तथा बताया कि लगभग 90 प्रतिषत विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने आईटीआई खण्डवा में व्याप्त अनियमितताओं की विस्तृत जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज खण्डवा को निर्देष दिए।
स्कूल के पास से हटेगा अतिक्रमण - ग्राम पंचायत भकराड़ा के ग्रामीणों ने गॉंव के स्कूल के आसपास अतिक्रमण होने संबंधी षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की। जिस पर उन्होंने संबंधित तहसीलदार को स्कूल परिसर व आसपास से अतिक्रमण हटवाने के निर्देष दिए।
हाई स्कूल परीक्षा की मार्कषीट मंे सुधार कर प्रवेष दिलाने के निर्देष - ग्राम कोरगला निवासी छात्र विषाल पटेल ने आज जनसुनवाई में आवेदन दिया कि इस वर्ष आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में अंग्रेजी विषय मंे उसे मात्र 10 अंक देते हुए पूरक परीक्षा के लिए पात्र बताया गया है, जब उसने अपनी उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति निर्धारित शुल्क जमा कर माध्यमिक षिक्षा मण्डल से मंगवाई तो पाया गया कि अंग्रेजी में उसे 40 अंक दिए गए है और इस तरह वह परीक्षा उर्त्तीण कर चुका है, लेकिन मण्डल द्वारा अभी तक उर्त्तीण होने संबंधी मार्कषीट न भेजे जाने से उसे अगली कक्षा में प्रवेष नही मिल पा रहा है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि विषाल को उसकी मनवांछित षिक्षण संस्था जनता स्कूल खण्डवा में प्रोविजनल एडमिषन दिलाया जाए तथा अंकसूची आने पर उसे स्थाई एडमिषन दिया जाए।
कर्मकार मण्डल की छात्रवृत्ति न मिलने की कि षिकायत - ग्राम पिपल्या तहार निवासी रमेष पुत्र छज्जू ने जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर षिकायत की कि गॉंव के प्राथमिक विद्यालय के किसी भी छात्र को कर्मकार मण्डल द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने श्रम अधिकारी को मामले की जांच कर विद्यार्थियों की पात्रता के आधार पर उन्हें श्रम विभाग द्वारा मजदूरो के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भुगतान कराने के निर्देष दिए।
टीप - फोटोग्राफ संलग्न है।
No comments:
Post a Comment