AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 10 July 2015

प्रमुख सचिव श्री जुलानिया ने किया स्कूलों का निरीक्षण

प्रमुख सचिव श्री जुलानिया ने किया स्कूलों का निरीक्षण


खण्डवा 10 जुलाई,2015 -  खण्डवा जिले मंे स्कूल चलें अभियान की समीक्षा के लिए राज्य शासन द्वारा प्रदेष के जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राधेष्याम जुलानिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में श्री जुलानिया ने आज जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान डाईट के साथ-साथ ग्राम छैगांवदेवी एवं धनगांव के स्कूलों का भी औचक निरीक्षण कर वहां नवप्रवेषी विद्यार्थियों, स्कूलों में गणवेष वितरण, साईकिल व निःषुल्क पुस्तक वितरण की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर, एसडीएम पुनासा श्री बी कार्तिकेयन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस.राजपूत, जिला परियोजना समन्वयक श्री पी.एस. सोलंकी के अलावा सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक भी उपस्थित थे।
डाईट में अध्ययनरत विद्यार्थियों से श्री जुलानिया ने चर्चा कर उन्हें पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी ली तथा षिक्षकों से चर्चा कर उनके अध्यापन के तरीकों के बारे में पूछताछ की। ग्राम छैगांव देवी में प्रमुख सचिव श्री जुलानिया ने विद्यार्थियों से अंग्रेजी व गणित के कई प्रष्न पूछे तथा उपस्थित षिक्षकों से कहा कि विद्यालय के जो बच्चें पढ़ने में कुछ कमजोर है उनके अलग से अध्यापन की व्यवस्था करें जरूरत पढ़ने पर विद्यार्थियों के घर जाकर उन्हें पढ़ाएं। इसके अलावा स्कूल के जो विद्यार्थी पढ़ने में हौषियार है उनकी मदद भी कक्षा के अन्य कमजोर बच्चों को पढ़ाने में लें। 
ग्राम धनगांव मंे प्रमुख सचिव श्री जुलानिया ने कक्षा 1 के विद्यार्थियों से चर्चा कर अक्षर ज्ञान व अंग्रेजी वर्णमाला के बारे में पूछताछ की। नवप्रवेषी छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने प्रमुख सचिव श्री जुलानिया को कविताएं भी सुनाई। यहां उन्होंने स्कूल के षिक्षक श्री राजेष चौरे से त्रिखण्ड विधि से स्कूल के छोटे बच्चों को बिना किताब के अध्यापन की पद्धति की जानकारी ली। श्री चौरे ने बताया कि यह पद्धति भारतीय मन मस्तिष्क के अनुरूप होने से बच्चें इस पद्धति से जल्दी सीख जाते है। प्रमुख सचिव श्री जुलानिया ने श्री चौरे के प्रयास की सराहना की।

No comments:

Post a Comment