स्कूल बसों के संचालन व किराया निर्धारण के लिए समिति गठित
खण्डवा 9 जुलाई,2015 - प्रदेष सरकार ने जिले में स्कूल बसों के संचालन एवं उनके किराये निर्धारण के लिए सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों के गठन के निर्देष दिए है। जारी आदेष के अनुसार इस समिति में सचिव के रूप में पुलिस अधीक्षक तथा सदस्य सचिव के रूप में परिवहन अधिकारी को नामांकित किया गया। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौर ने बताया कि सदस्य के रूप में समिति मंे जिला षिक्षा अधिकारी, के अलावा कलेक्टर द्वारा नामांकित स्कूल व संचालकों के दो प्रतिनिधि, विद्यालयों के दो प्रतिनिधि तथा पालकों के दो प्रतिनिधि शामिल किए जायेंगे। आरटीओ श्री गौर ने बताया कि स्कूल बसों के संचालन के संबंध में यदि कोई व्यक्ति षिकायत करना चाहे तो कलेक्ट्रेट अथवा परिवहन कार्यालय में अपनी षिकायत दर्ज करा सकता है। प्राप्त षिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
क्रमांक/60/778/2015/षर्मा
No comments:
Post a Comment