AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 9 July 2015

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने किया मनरेगा व वॉटरशेड के कार्यो का निरीक्षण

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने किया मनरेगा व वॉटरशेड के कार्यो का निरीक्षण
भ्रमण के दौरान अनुपस्थित रहने के कारण सचिव को किया गया निलंबित


खण्डवा 9 जुलाई,2015 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खंडवा श्री अमित तोमर द्वारा 8 जुलाई बुधवार को छैगांवमाखन जनपद पंचायत के गांव टोकरखेडा, दोमाडा, भिगांवानानकारी ,भोजाखेडी, आवल्याबिठल का भ्रमण कर जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन व मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो हेतु चिन्हित स्थलो का अवलोकन भी किया गया। सीईओं जिला पंचायत श्री तोमर ने ग्राम पंचायत टोकरखेडा व दोमाड़ा में वाटरशेड योजना के स्टापडेमो का निरिक्षण किया एवं संरचना की विस्तृत जानकारी कार्य स्थल पर लिखवाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने ग्रामीणों से स्टॉपडेम की उपयोगिता व उनको होने वाले लाभ की जानकारी भी ली। उन्होंने ग्राम दोमाड़ा मंे मनरेगा अन्तर्गत शांतिधाम का कार्य अधूरा होने के कारण  संबंधित सहायक यंत्री पर नाराजगी व्यक्त की गई।
 सीईओं जिला पंचायत श्री तोमर ने ग्राम पंचायत भिगांवा नानकारी में भ्रमण के दौरान सचिव के अनुपस्थित रहने के कारण सचिव श्री भगवानसिंह चौहान को कार्यों मे लापरवाही बरतने व जानकारी होने पर भी अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित करने के आदेश दिये । उन्होंने भिगांवा नानकारी व उसके गांव आवल्याविटठल में भी वाटरशेड योजना के स्टॉपडेमों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत भोजाखेडी में मनरेगा योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन खेत सड़क व निर्मल नीर कूप का निरीक्षण कर कार्याें मे प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिये गये कि मनरेगा योजना मंे कार्यो की प्रगति कम होने पर संबंधित उपयंत्री, सचिव व रोजगार सहायक के विरूद्ध प्रशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रमोद त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी वॉटर शेड श्री राजेन्द्र कोशरिया, उपस्थित रहे।
        क्रमांक/59/777/2015/षर्मा

No comments:

Post a Comment