जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों में पेंषन समस्या निवारण षिविर आज
खण्डवा 13 जुलाई,2015 - समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंषन की योजना के तहत गरीब हितग्राहियों को दी जाने वाली पेंषन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिले की सभी जनपद पंचायतों एवं नगर परिषदों व नगर निगम खण्डवा में पेंषन समस्या निवारण षिविर 14 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होंगे। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित इन षिविरों के स्थान व तारीख का ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिवों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराये ताकि अधिकाधिक जरूरत मंद लोग इन षिविरों से लाभान्वित हो सकें। षिविर में जिन ग्रामीणों को पात्रता के बावजूद पेंषन नही मिल रही है उनके आवेदन तो लिए ही जायेंगे साथ ही जिन हितग्राहियों के खाते में पेंषन जमा नही हो रही है वे भी अपनी षिकायत दर्ज करा सकते है।
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे इन षिविरों के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दें तथा सुनिष्चित करें कि ये अधिकारी कर्मचारी संबंधित रिकार्ड सहित षिविर में उपस्थित रहे। षिविर स्थल पर आने वाले ग्रामीणजनों की पेंषन संबंधी समस्या मौके पर ही हल हो जाये इसके लिए सभी आवष्यक इंतजाम करें। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्र में जितने पेंषन हितग्राहियों के खाते पोस्ट ऑफिस में है उनके बारे में यह सुनिष्चित कर लें कि पोस्ट ऑफिस द्वारा हितग्राही के खाते में पेंषन की राषि जमा की गई है अथवा नहीं। शासन के नए निर्देष अनुसार अब सामाजिक सुरक्षा व वृद्धावस्था पेंषन चूंकि केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को ही मिलती है अतः एपीएल सूची में शामिल परिवारों को अब यह पेंषन नहीं दी जायेगी। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए है कि एपीएल हितग्राहियों को शासन के इन नए प्रावधानों की जानकारी षिविर में दी जाये तथा उनकी पासबुक पर ‘‘एपीएल होने के कारण अपात्र परिवार‘‘ संबंधी सील लगाई जाये।
No comments:
Post a Comment