अध्यापक संवर्ग में ऑनलाइन संविलियन की अवधि 10 जुलाई तक बढ़ी
खण्डवा 9 जुलाई,2015 - राज्य शासन ने अध्यापक संवर्ग में महिला, निरूशक्तजन, पारस्परिक एक निकाय से अन्य निकाय में ऑनलाइन संविलियन की अवधि 10 जुलाई तक बढ़ा दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। अध्यापक संवर्ग में अन्तर्निकाय संविलियन की अन्य सभी शर्ते यथावत रहेगी। पूर्व में ऑनलाइन संविलियन की कार्यवाही की अवधि विगत 10 से 30 जून तक निर्धारित थी।
क्रमांक/65/783/2015/षर्मा
No comments:
Post a Comment