10 जुलाई को मनाया जाएगा मछुआ दिवस
खण्डवा 9 जुलाई,2015 - आगामी 10 जुलाई को मछुआ दिवस आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मछली पालन से जुड़े लोगों की एक बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि इस बैठक में मत्स्यपालन की नई-नई तकनीको तथा मत्स्यपालको के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
क्रमांक/64/782/2015/षर्मा
No comments:
Post a Comment