AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 8 June 2015

प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में सराहनीय कार्य करने वाले होंगे पुरूस्कृत

प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में सराहनीय कार्य करने वाले होंगे पुरूस्कृत


खण्डवा 08 जून,2015 - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जिले के सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए नागरिकों के आवेदन प्राप्त किए जाये, इसके लिए ग्रामीण व शहरीय क्षेत्रों में विषेष षिविर लगाये जा रहे है। इन षिविरों में अधिक से अधिक आवेदन एकत्र कर संबंधित बैंको को भिजवाये जाये। प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में सराहनीय कार्य करने वाले पंचायत सचिवो, पटवारियों, जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों, बैंको के शाखा प्रबंधकों, तहसीलदारो, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व एसडीएम तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को आगामी स्वतंत्रता दिवस पर प्रषस्ति पत्र, शील्ड व नगद राषि प्रदान कर पुरूस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। यह बात प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कही। बैठक में जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, व अन्य जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने बैठक में एक-एक तहसील में दोनों बीमा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा संबंधित एसडीएम से चर्चा कर की। उन्होंने उपस्थित बैंकर्स को बीमा योजनाओं के खाली फार्म पर्याप्त मात्रा में सभी तहसीलों में उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। श्री तोमर ने जिला परियोजना समन्वयक, जिला षिक्षा केन्द्र को निर्देष दिए कि 30 जून के पूर्व सभी स्कूलों में स्वीकृत शौचालय निर्माण हर हाल में पूर्ण कराए ताकि नए षिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को परेषानी न हो। उन्होंने कहा कि 30 जून तक शौचालय निर्माण न होने पर दोषी अधिकारी कर्मचारियों को दण्डित किया जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र की आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ नियंत्रण कार्य योजना अभी से तैयार करने के निर्देष दिए। प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि विकलांग व निराश्रित पेंषन हर माह नियमित रूप से हितग्राहियों के खातों में जमा कराये। उन्होंने बैठक में जन्म मृत्यु पंजीयन कार्य की प्रगति, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा स्कूल चलें अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की। 
क्रमांक/35/2015/591/षर्मा  

No comments:

Post a Comment