AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 8 June 2015

अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा की नवीन तिथि घोषित

अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा की नवीन तिथि घोषित

खण्डवा 08 जून,2015 - म.प्र.लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2014 जो 14 जून 2015 को होने वाली थी की तिथि में संशोधन कर दिया गया है।
म.प्र.लोक सेवा आयोग के उप सचिव ने बताया कि 14 जून को संघ लोक सेवा अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा आयोजित होने के कारण अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा तिथि आगे बढाने का निवेदन किया गया था। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के हित में उक्त परीक्षा की नवीन तिथि 13 सितम्बर 2015 निर्धारित की गई है। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 21 अगस्त 2015 से 11 सितम्बर 2015 तकwww-mponline-gov-in  तथा आयोग की वेबसाईट www-mppsc-nic-in  एवंwww-mppsc-com  पर उपलब्ध रहेंगे।
क्रमांक/39/2015/595/षर्मा  

No comments:

Post a Comment