AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 6 June 2015

मध्यान्ह भोजन में तिथि भोजन योजना को प्रोत्साहित करें

मध्यान्ह भोजन में तिथि भोजन योजना को प्रोत्साहित करें

खण्डवा 6 जून,2015 - प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सामाजिक न्याय अरूणा शर्मा ने सभी कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी तथा रूचिकर बनाने गुजरात राज्य में संचालित तिथि भोजन की ब्यवस्था की तर्ज पर प्रदेश में भी समुदाय को इससे जोडा जाये। अपर मुख्य सचिव ने जारी पत्र मे कहा है कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त एवं 26 जनवरी तथा विशिष्ट दिवसो में विद्यार्थियो को विशेष भोजन प्रदाय किया जाता है। कुछ जिलो में इन दिवसो के अलावा गॉव क्षेत्र के गणमान्य ब्यक्तियो जनप्रतिनिधियो द्वारा उनके परिवार से संबंधित विशिष्ट अवसरो जैसे विवाह की वर्षगांठ, पुण्यतिथि आदि अवसरो पर उनकी ओर से नगद अथवा सामग्री के रूप में अंशदान देकर विद्यार्थियो को विशेष भोजन कराया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र की शालाओ में गॉव क्षेत्र के निजी ब्यक्तियो एन0आर0आई0 संस्थाओ द्वारा विशेष अवसरो पर प्रदाय किये जाने वाले विशेष भोजन को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सप्लीमेंट या उसके एक दिन के रिप्लेसमेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। अपने जिले में भी इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से प्रचारित प्रसारित करते हुये सक्षम लोगो को प्रोत्साहित किया जाये कि वे तिथि भोजन की तर्ज पर म0प्र0 में भी समुदायिक रूप से सक्रिय होकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से जुडें।
क्रमांक/33/2015/589/षर्मा 

No comments:

Post a Comment