AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 5 June 2015

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने किया मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण

सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने किया मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण


खण्डवा 5 जून,2015 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, खण्डवा श्री अमित तोमर ने शुक्रवार को जनपद पंचायत, छैगांवमाखन की ग्राम पंचायतो का भ्रमण कर मनरेगा योजनान्तर्गत किये गये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया एवं जनपद स्तर पर छैगांवमाखन जनपद के समस्त सचिवो व रोजगार सहायको की बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। सीईओ श्री तोमर द्वारा छैगांवमाखन की ग्राम पंचायतो कोलाडिट, मोकलगांव, अमहदपुर खैगांव आदि का भ्रमण किया गया। ग्राम पंचायत, कोलाडिट में खेल मैदान, पशुशेड, पंच-परमेश्वर मार्ग, खेत सड़क आदि निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। पंच-परमेश्वर मार्गो की स्थिति संतोषप्रद नही होने के कारण उक्त कार्यो की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश छैगांवमाखन के सहायक यंत्री को दिये गये। साथ ही निर्देश दिये कि सभी कार्यो को इस माह के अंत तक  कराये एवं उनकी गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखे। 
  सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने जनपद पंचायत के सभा कक्ष में पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायको को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी एवं योजनान्तर्गत उनको दिये गये लक्ष्य व वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही निर्देश दिये गये कि योजना का लाभ समस्त ग्रामीण उठा सके इस बाबत् अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये।
क्रमांक/24/2015/580/षर्मा  

No comments:

Post a Comment