AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 4 April 2014

मिलजूल कर उत्कृष्ठता से करें काम अपनी पहली समीक्षा बैठक में नवागत कलेक्टर श्रीमति षिल्पा गुप्ता ने दिये निर्देष कहा अनुषासनहीनता नहीं होगी बर्दाष्त निर्वाचन का कार्य सर्वोपरी

मिलजूल कर उत्कृष्ठता से करें काम
अपनी पहली समीक्षा बैठक में नवागत कलेक्टर श्रीमति षिल्पा गुप्ता ने दिये निर्देष
कहा अनुषासनहीनता नहीं होगी बर्दाष्त
निर्वाचन का कार्य सर्वोपरी











खंडवा (04 अप्रैल, 2014) - सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन जवाबदेही के साथ उत्कृष्ठता से करें। यह स्पष्ट निर्देष शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती षिल्पा गुप्ता ने दिये। उन्होंने आदेष देते हुवे कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिष्चित करें की मेरी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोडे़। इसके साथ ही अपनी पहली बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सभी अधिकारियों को ताकिद देते हुए अनुषासन में रहकर कार्य करने की नसीहत दी। उन्हांेने स्पष्ट करते हुये कहा कि किसी भी स्थिति में अनुषासनहीनता बर्दाष्त नहीं की जायेगी। इसके पूर्व बैठक की शुरूआत में कलेक्टर श्रीमति गुप्ता ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
निर्वाचन कार्यो की समीक्षा :- इसके बाद बैठक मे नवागत कलेक्टर श्रीमती षिल्पा गुप्ता ने सभी नोडल अधिकारियों से जिले मे लोकसभा निर्वाचन 2014-के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का ब्यौरा लिया। साथ ही उनकी प्रगति की समीक्षा करते हुए तेजी लाने के निर्देष भी दिये। बैठक मंे उन्होंने मतदान दलों के गठन, मतदान दलों के प्रषिक्षण, मानदेय वितरण, वाहन व्यवस्था, सेक्टर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था, ई.व्ही.एम. मषीन की उपलब्धता एवं संधारण, डाक मतपत्र, स्वीप प्लान, मिडिया मैनेजमेन्ट, मिडिया सर्टिफिकेषन माॅनिटिंरिग कमेटी, व्यय अनुवीक्षण, आर्दष आचरण संहिता, कम्युनिकेषन प्लान, कानून व्यवस्था, मतदान सामग्री की व्यवस्था, क्रिटीकल घटनाओं की विडियोग्राफी, मतगणना की व्यवस्था समेत माईक्रोआब्र्जवर की नियुक्ति के कार्य की भी समीक्षा की। 
निर्वाचन कार्य मे लगे बसों के ड्रायवर एवं कंडेक्टर को मिले डाक मतपत्र :- अपनी पहली समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती षिल्पा गुप्ता ने वाहन व्यवस्था के नोडल अधिकारी को स्पष्ट निर्देष देते हुवे मतदान कार्य मे संलग्न समस्त वाहन चालकों और कंडेक्टरों का डाटाबेस तैयार करने के निर्देष दिये। उन्हांेने आदेष देते हुवे कहा कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि उनके डाक मतपत्र जारी हो और वे अपने मताधिकार का उपयोग करें।
मतदान केन्द्रों में हो मूलभूत व्यवस्थाएँ :- इसके साथ ही समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती षिल्पा गुप्ता ने समस्त निर्वाचन प्रक्रियाओं की समीक्षा के दौरान -
निर्वाचन कार्यों मंे मेडिकल बोर्ड के निर्णय एवं सर्टिफिकेट के बिना किसी को छूट ना देने के निर्देष दिये।
डाक मतपत्रों के छपने के बाद ही द्वितीय चरण की प्रषिक्षण आयोजित करने के निर्देष दिये।
एक सेक्टर मजिस्टेªट का एक ही रूट तय करने के निर्देष दिये ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा को जिले मंे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 03 मेगा इवेन्ट आयोजित करने के निर्देष दिये।
व्ही.एस.टी. एवं एस.एस.टी. टीम को सतत् निगरानी करने के निर्देष दिये।
जिले के सभी विधानसभा के ए.आर.ओ. को भी अपने-अपने क्षेत्रांे मे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिये।
साथ ही सभी एस.डी.एम. को अपने क्षेत्रांे के शत-प्रतिषत् मतदान केन्द्रों के निरीक्षण करने के निर्देष दिये।
निर्वाचन पर्यवेक्षक को आने वाले प्रेक्षकों के फोल्डर तैयार करने के आदेष दिये।
                   समीक्षा बैठक मे अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर और सहायक कलेक्टर पंकज जैन समेत समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                         
क्रमांक: 18/2014/555/वर्मा

No comments:

Post a Comment