मतदान दलों के अतिरिक्त सदस्यों का प्रथम प्रशिक्षण 7 अप्रैल को
खंडवा (04 अप्रैल, 2014) - लोकसभा आम चुनाव, 2014 के संपादन के लिये गठित कियेे गए मतदान दलों के अतिरिक्त सदस्यों के लिये प्रथम प्रशिक्षण 7 अप्रैल, 2014 को आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा के प्रशिक्षण केन्द्र हाॅल में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया है। जिसमें की प्रशिक्षणार्थियों को इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन से प्रेक्टिकल प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल ने शाला प्राचार्य को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण केन्द्र पर बैठक की व्यवस्था के लिये कुर्सियाँ, पीने के लिये पानी की व्यवस्था इत्यादि की जाये। एक सत्र में लगभग 85-90 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
क्रमांक: 19/2014/556/वर्मा
No comments:
Post a Comment