AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 July 2021

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस पर वृक्षारोपण व संगोष्ठी आयोजित

 अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस पर वृक्षारोपण व संगोष्ठी आयोजित


खण्डवा 3 जुलाई, 2021 - अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खंडवा, सहकारिता विभाग व जिला सहकारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में सहकारिता परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण के साथ ही साथ ‘‘सहकारिता से बेहतर पुर्ननिर्माण‘‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन खण्डवा के लोकप्रिय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा तथा मांधाता विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नारायण पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में सर्व श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री नारायण पटेल विधायकद्वय, श्री कैलाशचंद्र पाटीदार पूर्व बैंक अध्यक्ष, श्री सेवादास पटेल जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री राजेश डोंगरे पूर्व बैंक संचालक, श्री नरेन्द्रसिंह तोमर पूर्व मण्डी अध्यक्ष, श्री मांगीलाल पाटीदार पूर्व मण्डी अध्यक्ष, श्री राजपालसिंह तोमर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री मंगल यादव जनप्रतिनिधी एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथिगणों द्वारा सहकारिता परिसर में नवनिर्मित ‘‘अटल मंच‘‘ का उद्घाटन किया गया। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. हरसोला, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती मीना डाबर एवं बैंक व सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा अतिथिगणों का अभिनंदन किया गया। अपने स्वागत उदबोधन में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.हरसोला द्वारा बैंक के कारोबार व विगत समयावधी में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा अर्जित उपलब्धियों का श्रेय किसानों, जनप्रतिनिधियों एवं बैंक के अधिकारी, कर्मचारियों को दिया गया। 

संगोष्ठी के दौरान अपने उद्बोधन में विधायक श्री नारायण पटेल ने सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से संचालित गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुये इसे सहकारिता क्षेत्र एवं जन - जन की उपलब्धी बताया। अपने सारगर्भित उद्बोधन में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने वृक्षारोपण की नैसर्गिकता बताते हुये इसका महत्व बताने के साथ ही सहकारिता क्षेत्र को कृषि क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों के लिये भी गतिविधियां विकसित कर सहकारिता को कमजोर वर्ग के लिये एक महत्वपूर्ण साधन बताया। साथ ही कोविड महामारी से बचाव हेतु प्रत्येक वयस्क व्यक्ति वेक्सीनेशन करावें तथा वेक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने का भी आव्हान किया गया। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री मोरे की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही। आभार प्रदर्शन जिला सहकारी संघ खण्डवा के प्रबंधक श्री मेहताबसिंह भदौरिया द्वारा व्यक्त किया गया। अंत में कार्यक्रम स्थल पर ही अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश के सहकारिता मन्त्री श्री अरविन्द भदौरिया के द्वारा दिये गये संबोधन को ध्यानपूर्वक देखा व सुना गया। 

No comments:

Post a Comment