AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 July 2021

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त

 आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त

खण्डवा 3 जुलाई, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी खण्डवा श्री आर.पी. किरार के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को खण्डवा जिले के वृत्त खण्डवा ‘‘अ‘‘ में सूचना के आधार पर कोहदड़ गोनाबेडा रोड पर लक्ष्मीराम पिता सुखराम जाति भील उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 भीलवाडी ग्राम कोहदड थाना पंधाना खण्डवा को मोटर साइकिल डिलक्स हीरो बिना नम्बर की गाडी पर दो रबर टयूबो में प्रत्येक में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी अवैध कच्ची हाथ भट्टी मदिरा परिवहन करते हुए जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। ये लम्बे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त थे। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री अंकित सोलंकी तथा मुख्य आरक्षक श्री तेरसिंह सोलंकी एवं आरक्षक अशोक ज्ञानी, श्रीमती विजेता सुलिया का कार्य सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment