चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
सक्षम तिवारी, सारांश पालीवाल, आद्रिका प्रजापत, प्रथम जिनोडिया रहे विजेता
खण्डवा 3 जून, 2020 - नगर निगम खण्डवा, जिला प्रशासन व गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। सहायक कलेक्टर श्री श्रेयांश कुमट ने बताया कि चित्र में बच्चो की मेहनत को साफ देखा जा सकता है, हर वर्ग के बच्चों ने अपने स्तर पर सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि ’कक्षा 1 से 5’ तक के बच्चो के बीच हुई प्रतियोगिता में 90 बच्चो द्वारा भाग लिया गया जिसमें सक्षम तिवारी प्रथम रहे। जबकि अमीषा गुप्ता द्वितीय व अथर्व जोशी तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह ’कक्षा 6 से 10’ तक के बच्चो के बीच हुई प्रतियोगिता में 136 बच्चो द्वारा भाग लिया गया विजयी छात्रों में सारांश पालीवाल प्रथम, लावण्या सिंह द्वितीय, मयूरी कुँवरवंशी तृतीय स्थान पर रही। इन सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से यह स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा नगर परिषद छनेरा नया हरसूद द्वारा भी कोरोना जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे विजयी प्रतिभागियों में ‘कक्षा 1 से 5’ तक के बच्चो में आद्रिका प्रजापत प्रथम, अर्नव जैन द्वितीय व हर्ष अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। जबकि ’कक्षा 6 से 10’ तक के बच्चो के बीच हुई प्रतियोगिता में 12 बच्चो द्वारा भाग लिया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर प्रथम जिनोडिया, द्वितीय स्थान पर अनुश्री जैन व तृतीय स्थान पर मयूरी कुँवरवंशी रही। इन सभी को जिला प्रशासन द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।




No comments:
Post a Comment