निसर्ग तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
खण्डवा 3 जून, 2020 - डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी ने बताया कि महाराष्ट्र एवं गुजरात की ओर से आने वाले निसर्ग तूफान के कारण प्रदेश के इंदौर व उज्जैन संभाग में भी मौसम प्रभावित होगा। इस परिस्थिति से निपटने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2224135 है। उन्होंने बताया कि यह नियत्रंण कक्ष चौबीसों घण्टे चालू रहेगा। बुधवार से शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक चेनमेन सतीश उपाध्याय व राजेश महाजन की ड्यूटी लगाई गई है। आगामी 4 जून को सुबह 10 से रात 8 बजे तक प्रकाश ओसवाल व इंदौरीलाल बोरकर चेनमेन की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि 5 जून को शाम 6 से सुबह 8 बजे तक रवि कछवाये व सुरेश विश्वकर्मा चेनमेन की ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment