AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 18 June 2020

जनसम्पर्क विभाग की खबरें अब जिले की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं

जनसम्पर्क विभाग की खबरें अब जिले की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं

खण्डवा 18 जून, 2020 - अब प्रदेश के सभी जिलों की एन.आई.सी. वेबसाइट पर उस जिले के जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जारी समाचार देखे जा सकतेे है। सभी जिलों की एन.आई.सी. वेबसाइट पर जनसम्पर्क विभाग के डिस्ट्रिक्ट न्यूज पोर्टल का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है। जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की पहल पर यह कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि खण्डवा जिले की वेबसाइट khandwa.nic.in है। एन.आई.सी. के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार ने बताया कि इस वेबसाइट पर हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जिले की मूलभूत जानकारी उपलब्ध है। साथ ही जिले के पर्यटन स्थलों व दर्शनीय स्थलों के आकर्षक छायाचित्र भी उपलब्ध है। वेबसाइट में कोविड-19 से संबंधित जिले की जानकारी , दूरभाष निर्देशिका, हेल्पलाइन, पर्यटन मार्गदर्शिका, जिले का क्षेत्रफल, जनसंख्या, बोलियां, शासकीय विज्ञप्तियां आदि सूचनाएं निविदाएं पहले से उपलब्ध है। हाल ही में जिले के जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जारी शासकीय समाचारों की लिंक भी इस वेबसाइट पर दी गई, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति दुनिया में कहीं भी बैठकर खण्डवा जिले की ताजा जानकारी छायाचित्र कभी भी देख सकता है और आवश्यकता अनुसार डाउनलोड भी कर सकता है। 

No comments:

Post a Comment