AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 18 June 2020

हरसूद में कोविड-19 पर केन्द्रित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

हरसूद में कोविड-19 पर केन्द्रित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत




खण्डवा 18 जून, 2020 - नगर परिषद नया हरसूद, छनेरा, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा एवं जिला प्रशासन खण्डवा द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होने के बाद विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। एस.डी.एम डॉ परिक्षित झाड़े ने गुरुवार को चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएँ दी। एसडीएम हरसूद डॉ. झाडे ने बताया कि आज जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया, उनमें ’कक्षा 1 से 5’ श्रेणी में बच्चो में प्रथम अद्रिका प्रजापति, द्वितीय अर्नव जैन, तृतीय हर्ष अग्रवाल पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इसी तरह ’कक्षा 6 से 10’ श्रेणी के बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में प्रथम जिनोदिया को प्रथम, अनुश्री जैन को द्वितीय व नमामि अग्रवाल को तृतीय पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में नगर परिषद नया हरसूद/छनेरा का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर सम्मानित हुए बच्चों के साथ उनके पालकगण भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment